विभिन्न क्षेत्रों में आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
|
-
|
अनुपपुर | 12-जनवरी-2021
|
कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर ने बताया कि उप संभाग अनूपपुर से संबंधित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चचाई अंतर्गत मेडि़यारास फीडर के विभक्तिकरण के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए 13 जनवरी 2021 को प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक 11 के.व्ही. एन.सी. फीडर से संबंधित चचाई, मौहारटोला, डी.डी. कॉलोनी, बाजार एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं तथा प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 केव्ही डी.डी. फीडर से संबंधित देवहरा, अमिलिहा, पटना, डोंगराटोला, तुम्मीवर एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं, 11 केव्ही मेडि़यारास फीडर से संबंधित मेडि़यारास, धिरौल, खमरिया, चिल्हारी, सकोला, बकही, खांड़ा, केल्हौरी एवं फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।
(45 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|