श्रीमती कुरैशी के सेवानिवृत्त होने पर किया सम्मान
|
-
|
दतिया | 12-जनवरी-2021
|
 प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर दतिया में पदस्थ श्रीमती सलमा कुरैशी के विगत दिनों सेवानिवृत्त होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अरविन्द उपाध्याय द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि वन स्टॉप सेन्टर आज गतिमान रूप लेकर विधिवित रूप से संचालित हो रहा है। इस अवसर पर विभाग के संरक्षण अधिाकरी श्री धीर सिंह कुशवाहा, श्री बृजेन्द्र कौरव तथा विभागीय कर्मचारी श्री हेमंत नामदेव, श्री यशदीप, श्री राजीव चौबे, श्री आकाश श्रीवास्तव, कमला साहू, निधि दांगी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी गई।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|