कृत्रिम पैर पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे "खबर खुशियों की"
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 12-जनवरी-2021
|
 सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा छिन्दवाड़ा नगर के मोहबे मार्केट स्थित प्रताप शाला भवन में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को लगातार लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को जब जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले के 5 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर और एक दिव्यांग को कैलीपर्स प्रदाय किये गये, तो उनके चेहरे खिल उठे। इन दिव्यांगों को कृत्रिम पैर और कैलीपर्स अपने जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और उप संचालक समाजिक न्याय श्री एस.के.गुप्ता के हाथों से प्राप्त होने पर उनकी खुशी दोगुनी हो गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि ये कृत्रिम पैर जिले के अस्थिबाधित दिव्यांग चौरई के 55 वर्षीय श्री महेश बारेबा, ग्राम बीजागोरा के 38 वर्षीय श्री गोविंद धुर्वे, ग्राम कुकडीखापा के 55 वर्षीय श्री गया प्रसाद कुमरे और ग्राम गुरैयाढाना की 45 वर्षीय सुश्री बेबी बाई देवरे को प्रदाय किये गये हैं, जबकि ग्राम उमरेठ की 16 वर्षीय दिव्यांग सुश्री नैना पवार को कैलीपर्स प्रदाय किया गया है। किसी बीमारी अथवा दुर्घटना में अपना पैर गंवाने के बाद सामान्य जीवन जीने में कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे इन दिव्यांगों की ज़िंदगी में आशा की यह नई किरण जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कृत्रिम पैर बनाने की निःशुल्क सुविधा के कारण आई है। इसके लिए इन सभी दिव्यांगों और उनके परिजनों ने जिला प्रशासन और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी एवं प्रोस्थेटिक व ऑर्थोस्टिक टेक्नीशियन श्री विकास कुमार मिश्रा और श्री न्याज अली को धन्यवाद दिया है।
(55 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|