पृथ्वीपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने जाने हेतु बैठक आयोजित
|
-
|
निवाड़ी | 12-जनवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री आशीष भार्गव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर खोले गये सीएससी केन्द्रों पर व्यापक मुहीम चलाकर अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिष्चित किया जाये। कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशों के परिपालन में आज जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में जिले में अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सीएससी व्हीएलई, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी को जानकारी दी गई कि आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित किसी भी तरह की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र पृथ्वीपुर अस्पताल उपलब्ध हैं, जिनसे आप किसी भी समय सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु प्रेरित किया जाये, जिससे 5 लाख रुपये तक इलाज का लाभ ले सकें, इसके लिये आयुष््मान कार्ड बनाये जाने हेतु मात्र 30 रुपये शुल्क लिया जाना है। इस अवसर पर जिला प्रबन्धक श्री नितेश जैन, सीएससी प्रबन्धक श्री कुलदीप गिरी, महात्मा गांधी केंद्र प्रबन्धक तथा आयुष्मान टीम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|