गांवो में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने में बैंक मित्रो की होगी बड़ी भागीदारी- श्री कोटी
|
-
|
राजगढ़ | 13-जनवरी-2021
|
सभी गांवो में संभव नही कि बैंक शाखाएं खेली जा सके। ऐसे में बैंकिग सुविधाओं का लाभ ग्रामीणो तक पहुंचाने में बैंक मित्रो की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। यह बात ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में शुरू हुए 6 दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर नाबार्ड क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धीरेन्द्र कोटी ने कही। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए उन्होने कहा कि आरसेटी द्वारा ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण से इनकी आजीविका के रास्ते तो खुलेगे ही। साथ ही ग्रामीणों को जमा, निवासी, पेंशन, बीमा के साथ अन्य सुविधाओं के लिए शहर की बैंक ब्रांचो का चक्कर नही काटना पडेगा। इस मौके पर मौजूद एस.डी.एम. श्री आर.एस. सिंह ने उम्मीद जताई कि सभी प्रशिक्षु आई.आई.बी.एफ. की ऑनलाईन परीक्षा पास कर बैंक प्रतिनिधि की आर्हता पूरी कर सकेगी। कार्यक्रम के दौरान मौजूद डायरेक्टर आरसेटी श्री अमृत लोधा ने प्रशिक्षुओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गंभीरता से शामिल होने की अपील की। प्रशिक्षण समन्वय व फैकल्टी सत्येन्द्र जैन ने बताया कि इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का समापन 18 जनवरी को होगा। 19 जनवरी को प्रशिक्षुओं को ऑनलाईन आई.आई.बी.एफ. परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएगे। इस अवसर पर फैकल्टी सुश्री अंकिता सांकना, श्री देवराज दांगी सहित अन्य जन मौजूद रहे।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|