समाज में परिवर्तन के सूत्रधार होते हैं युवा - सुश्री तपस्या परिहार
|
-
|
बड़वानी | 13-जनवरी-2021
|
युवा समाज में परिवर्तन के सूत्रधार होते हैं। उक्त बातें सेव द चिल्ड्रन व निवसीड संस्था द्वारा संचालित परियोजना ट्रेप्ट इन कॉटन के तहत आयोजित युवा समूह के सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में सेंधवा एसडीएम सुश्री तपस्या परिहार ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आप युवा ही राष्ट्र का आने वाला भविष्य है और आपको समाज में बदलाव व जागरूकता के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। क्योंकि सशक्त युवा ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है और इस कार्य में जहां पर भी शासन-प्रशासन की सहयोग की आवश्यकता होगी वहां पर शासन प्रशासन आपका सहयोग करेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन संस्था के मनीष गुप्ता ने एसडीएम को संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार संस्था बच्चों के अधिकार और संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों और आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने युवाओं को वित्तीय प्रबंधन, जीवन कौशल, संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। जिससे युवा अपने गांव में जाकर बच्चों से संबंधित अधिकारों व मुद्दों पर चर्चा कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेंधवा विकासखंड के ग्रामीण युवाओं के साथ सेव द चिल्ड्रन संस्था से मनीष गुप्ता, अरविंद सस्तीया, भाईलाल ,सुनील सहित मनीषा भालसे उपस्थित थी।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|