प्रधानमंत्री सड़क योजना का निर्माण कार्य गति पर क्षेत्रवासियों की यात्रा होगी सुगम "खुशियों की दास्तां"
|
रनेह में सड़क के साथ बन रही नालियों से कीचड़ से मिलेगी मुक्ति, मकानों को तोड़ कर सड़क हो रही चौड़ी
|
दमोह | 13-जनवरी-2021
|
गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़क की अहम भूमिका रहती है। जिन ग्रामों से होकर सड़क शहर से जोड़ दें, उस गांव का विकास आवागमन के साथ ही व्यापार भी चल निकलता है और ग्राम वासियों की शहर से दूरी भी जल्दी तय हो जाती है। विकास का आधार बिंदु सड़क मानी जाती है। इस समय प्रधानमंत्री सड़क योजना से बिजवार से घुटरिया लंबाई 14 किलोमीटर 6 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है, सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर डामर के साथ ही 1.87 की दोनों तरफ सोल्डर के साथ ही बस्ती में नाली के साथ सीसी पर डामर क साथ सोल्डर कार्य किया जाएगा। निर्माण कंपनी द्वारा तेज गति से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। अंबेडकर चौक से महाकाली चौराहा तक नाली निर्माण किया जा रहा है। बस्ती में दोनों तरफ काफी पुराने मकान बने हैं तोड़ा जा रहा है। मकान टूटने से संकीर्ण मार्ग चौड़ा हो जाएगा। साथ ही पानी की निकासी ना होने से बीच सड़क पर मचने वाले कीचड़ से नालियां बनने से छुटकारा मिलेगा। बारिश में यात्रा होगी सुगम
बिजवार से रनेह आने में अब भीग कर नहीं आना पड़ेगा। रास्ते में पड़ने वाले नाले का पुल बनने से अब होगी परेशानी हल। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर पड़ने वाले नाले में बारिश के समय करीब 50 मीटर की दूरी में पानी पूरी बारिश सड़क पर भरा रहता था। जिससे छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों को गुजरने में काफी परेशानियां होती थी। अब सड़क के साथ बनने वाले पुल से आवागमन सुविधा सुगम होगी। दूसरी प्रधानमंत्री सड़क राजाबंदी से रनेह बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के विकास की संभावना नजर आ रही है। प्रधानमंत्री योजना के तहत बनने वाली इन सड़कों से कई ग्रामों की दूरी कम हो जाएगी। ग्रामीण अपने व्यापार में भी लाभान्वित होंगे। कृषि कार्य के लिए आसानी से गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। प्रधानमंत्री सड़क योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने का होता है, जो इन सड़कों के बनने से साकार होगा।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|