प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिये ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
|
अब 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
|
कटनी | 13-जनवरी-2021
|
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कटनी कर्नल संजय प्रधान ने कटनी और दमोह जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को अवगत कराया है कि भूतपूर्व सैनिकों के पुत्र और पुत्रियां, जिन्होने एमसीआई, एआईसीटीई, यूजीसी आदि संस्थाओं में मान्यता प्राप्त व्यवसायिक डिग्री के लिये प्रथम वर्ष शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश लिया है, वे प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिये अपने आवेदन पोर्टल या केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर अब 28 फरवरी तक तक अपलोड कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कटनी के दूरभाष क्रमांक 07622-223144 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|