फसल बीमा राशि नहीं मिलने की शिकायतों के निराकरण के लिए बैंकवार शिविरों का आयोजन
|
-
|
शाजापुर | 13-जनवरी-2021
|
खरीफ मौसम वर्ष 2019 की फसल बीमा राशि नहीं मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से अत्यधिक शिकायतें प्राप्त हो रही शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बैंकवार शिविरों की तिथि निर्धारित की है।
14, 15 एवं 18 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा शाजापुर, बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मो. बड़ोदिया तथा 14 एवं 15 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा शुजालपुर सिटी तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा अवंतिपुर बड़ोदिया तथा 18 एवं 19 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक की मोहम्मदखेड़ा शाखा एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा पोलायकलां में शिविर लगाए जायेंगे।
19, 20 एवं 21 जनवरी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मक्सी शाखा, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दुपाड़ा तथा 20 एवं 21 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक की अकोदिया शाखा में एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में शिविर लगाए जायेंगे।
22, 25 एवं 27 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंकी की बेरछा, 22 एवं 25 जनवरी को यूको बैंक शाखा गुलाना में, 22 जनवरी को बैंक आफ इंडिया जामनेर, 25 एवं 27 जनवरी को इंडसेंड बैंक शुजालपुर, 22 एवं 25 जनवरी को बैंक आफ इंडिया शाखा नांदनी, 28, 29 एवं 30 जनवरी को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाजापुर टंकी चौराहा शाखा, 27 एवं 28 जनवरी को यूनियन बैंक आफ इंडिया बोलाई तथा केनरा बैंक शाखा अरनियाकलां, 28 एवं 29 जनवरी को ग्रामीण बैंक शाखा शुजालपुर सिटी, 29 एवं 30 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक शाखा खोकराकलां एवं प्राथमिक सहकारी सांख संस्था सलसलाई एवं 30 जनवरी को सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा पोचानेर में शिविर लगाया जायेगा। इन शिविरों में नायब तहसीलदार सहित वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधको, राजस्व निरीक्षको, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो की ड्यूटी शिकायतों के निराकरण के लिए लगायी गई है।
(52 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|