राजस्व सेवा अभियान प्रथम चरण के उत्साहजनक परिणाम प्राप्त "खुशियों की दास्ताँ"
|
अभियान में प्राप्त 1626 आवेदनों में से 1552 का निराकरण, 01 अक्टूबर से 30 दिसम्बर 2020 तक चलाया गया था अभियान
|
शाजापुर | 13-जनवरी-2021
|
जिले में कलेक्टर श्री दिनेश जैन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की राजस्व संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए अभिनव राजस्व सेवा अभियान का प्रथम चरण 01 अक्टूबर से 30 दिसंबर 2020 तक चलाया गया था, जिसके उत्साहजनक परिणाम प्राप्त्ा हुए हैं। अभियान के दौरान कुल 1626 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1552 का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के दौरान प्राय: कलेक्टर को देखने में आया था कि ग्राम स्तर पर राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं किया जा रहा है। साथ ही अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आवेदकों को जिला कार्यालय एवं अनुविभागीय कार्यालय एवं विभिन्न कार्यालयों में बार-बार जाना पड़ता है, जिससे उनका श्रम और समय पर अपव्यय होता है, जबकि ऐसी समस्याओं का निराकरण तहसील, ग्राम स्तर पर ही आसानी से किया जा सकता है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को माह के प्रत्येक गुरूवार को नियत की गई ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में अपने अधीनस्थ अमले राजस्व निरीक्षक, पटवारी के साथ दोपहर 12.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक उपस्थित रहकर ग्रामवासियों, आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के लिए राजस्व सेवा अभियान का प्रथम चरण शुरू किया। Text Box: " 01 अक्टूबर से 30 दिसम्बर 2020 तक चलाया गया था अभियान। " 168 ग्रामों में कैम्प लगाया गया। " कुल 1626 आवेदन प्राप्त। " 1552 का निराकरण। " अभियान में 219 नामांतरण, 64 बटवारा, 29 सीमांकन, 61 रास्ता विवाद, " 27 अतिक्रमण हटाने एवं 1152 अन्य प्रकार के आवेदनों का निराकरण।इस प्रकार राजस्व सेवा अभियान के प्रथम चरण में कुल 168 ग्रामों में कैम्प लगाये गये थे, जिसमें नामांतरण के लिए 243 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 219 का निराकरण हुआ। इसी तरह बटवारा के 68 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 64 का निरकरण हुआ। सीमांकन के 29, रास्ता विवाद के 61 एवं अतिक्रमण हटाने के 27 आवेदन प्राप्त हुए जिनका शतप्रतिशत निराकरण कर दिया गया। इसी तरह अन्य समस्याओं से संबंधित 1198 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1152 का निराकरण कर दिया गया। कलेक्टर द्वारा शुरू किये गये राजस्व सेवा अभियान की ग्रामीणजनों ने सरहाना की। लगाए गए शिविर स्थलों का कलेक्टर ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस अभियान से उनके वर्षों से लंबित प्रकरणों का निराकरण हुआ है, इससे ग्रामीणजन प्रसन्न है। अभियान के दौरान राजस्व संबंधी समस्याए जैसे-सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकतानुसार भू-अधिकार पुस्तिका एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, श्मशान की भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाले सहित अन्य शासकीय भूमि पर बड़ते अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका-मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाये जाने की कार्यवाही कार्रवाई की गई। इसी तरह अभियान के दौरान ही ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय अनुपयोगी भवनों की जानकारी तथा उनका क्या वैकल्पिक उपयोग किया जा सकता है, की जानकारी फोटोग्राफ्स सहित एकत्रित की गई। राशन की दुकानों, आंगनवाड़ियों का निरीक्षणकर खाद्यान्न संबंधी शिकायतों का निराकरण किया गया। ग्राम में नदी, नाले, बिना मुंडेर के कुए, झुलते बिजली के तार, झुके हुये बिजली के पोल आदि की जिनके दुर्घटना होने की संभावना हो को चिंहित कर संबंधित विभाग को सूचना देकर तत्काल सुधार कार्य भी कराए गए। प्रत्येक ग्राम के मुख्य सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आवागमन सुगमता से किया जाना संभव नहीं था ऐसे अतिक्रमणों की बाधाओं को मौके पर ही हटाने की कार्रवाई भी की गई। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत में नियमित साफ-सफाई एवं सामाजिक दूरी तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश आमजन तक पहुंचाये गये।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|