रिसोर्स पर्सन हेतु आवेदन 15 तक आमंत्रित
|
-
|
विदिशा | 13-जनवरी-2021
|
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत जिले में रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जानी है। पूर्व में नियुक्ति हेतु योग्यताओं में अब संशोधन किया गया है। अतः नवीन योग्यता के आधार पर अब 15 जनवरी तक आफ लाइन आवेदन कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विदिशा में स्वीकार किए जाएंगें। आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत लाभार्थियों को हेड होल्डिंग फेसिलिटी प्रदाय करने के लिए जिला स्तर पर एक रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति के लिए जारी संशोधित योग्यताएं तदानुसार प्रथम प्राथमिकता खाद्य प्राद्योगिकी में ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, संस्थान से डिप्लोमा, डिग्री सहित अनुभवी को एवं द्वितीय प्राथमिकता बगैर अनुभवी आवेदकों को दी जाएगी। तीसरी प्राथमिकता कृषि स्नातक की डिग्री वाले एवं खाद्य प्राद्यौगिकी तथा डीपीआर बनाने वाले अनुभवी आवेदको को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास ने बताया कि रिसोर्स पर्सन के जो कार्य होंगे उनमें एकल उद्योगो एवं समूह की डीपीआर तैयार करना, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानको, उद्योगो आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैड होल्डिग सेवाएं प्रदान करेंगें। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान बैंक से ऋण स्वीकृति के बीस हजार रूपए की दर से भुगतान किया जाएगा। पचास प्रतिशत का भुगतान बैंक ऋण स्वीकृति के पश्चात और शेष पचास प्रतिशत का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानको के अनुपालन, परियोजना के एम्पलीमैंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।
(42 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|