यूथ होस्टेल्स एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 15 जनवरी को जीरापुर में
|
-
|
राजगढ़ | 14-जनवरी-2021
|
यूथ होस्टेल्स एसों. ऑफ इंडिया की राजगढ़ जिला यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भावसार धर्मषाला, जीरापुर में 15 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया गया है। शिविर का आयोजन जिला रेडक्रास सोसायटी राजगढ़ और यूथ होस्टल्स एसो. द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजन श्री राधेष्याम पूर्विया द्वारा किया जा रहा है। रक्तदान करने के इच्छुक व्यक्ति श्री पूर्विया को मोबाईल नम्बर 942568403 पर सम्पर्क कर सकते है। इस मौके पर यूथ होस्टलर्स और रेडक्रॉस वालेंटियर्स को आपदा प्रबंधन और फर्स्ट एडं प्रषिक्षण भी दिया जाएगा। अपर कलेक्टर और जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्री कमल चंद्र नागर ने बताया कि विगत दिवस आयोजित रेडक्रास प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है, कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रो में रेडक्रास द्वारा ब्लॅड डोनेशन केम्प आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही बुजुर्गो तथा पेशनर्स के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा किया जाकर दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों तथा पेशनर्स के स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का वार्षिक केलेण्डर तैयार किया गया है।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|