पशुपालन मंत्री श्री पटेल विभिन्न गाँव में करेंगे नल जल योजनाओं का भूमिपूजन
|
-
|
डिंडोरी | 14-जनवरी-2021
|
पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 15 जनवरी को जल जीवन मिशन के तहत खरगौन और बड़वानी जिलों में नल कनेक्शन कार्य का भूमिपूजन करेंगे। श्री पटेल इस दिन ग्राम मौरानी, खड़की, मंदील, सनगाय, खजुरी, सांगवीठान, बकवाड़ी, निहाली और बासवी गाँव में "हर घर जल" के तहत नल कनेक्शन कार्य का भूमिपूजन करेंगे। श्री पटेल इन गाँव में किसानों और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्या निवारण के भी प्रयास करेंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल भी साथ रहेंगे।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|