मंत्री श्री सखलेचा की अनुशंसा पर 12 लोगों को स्वेच्छानुदान स्वीकृत
|
-
|
नीमच | 14-जनवरी-2021
|
प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की अनुशंसा पर 12 लोगों को एक लाख 55 हजार रूपये का स्वैच्छानुदान स्वीकृत किया गया है। मंत्री श्री सखलेचा की अनुशंसा पर रतनगढ की सुश्री मुर्तुजा-इकबाल हुसैन एवं अठाना के अनिलकुमार पंडला, कोलार रोड भोपाल के कमलेश कुशवाह, लुहारिया चुण्डावत की मंजूबाई को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। डीकेन के बंसीलाल मारू भटट, मालीखेडी भोपाल के नेतराम रजक, बाल विहार आन्नद नगर भोपाल के राधेश्याम मालवीय, भोजपुरा जावद के गोरीलाल गुर्जर, हनुमंतिया जिला नीमच के श्यामलाल गायरी को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। चावंडिया सिगोंली के जमनालाल धाकड को 15 हजार रूपये एवं हनुमंतिया की पुष्पाबाई, डसानी नीमच के रमेश धनगर को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
(2 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|