कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा
|
-
|
झाबुआ | 14-जनवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा बुधवार को यहां जिला चिकित्सालय में स्थित फीवर क्लीनिक तथा जिला कोविड कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र का जायजा लिया। आपने इस दौरान कोविड-19 के बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान टीकाकरण कक्ष शुष्क भण्डार कक्ष, शीत श्रृखंला कक्ष का अवलोकन किया। श्री सिंह ने इस दौरान कोविड-19 वैक्सीन के संधारण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया और कोविड-19 वैक्सीन के संभागीय वैक्सीन स्टोर से जिला वैक्सीन स्टोर व जिला वैक्सीन स्टोर से फोकल पाइन्टो, सत्र स्थलों तक परिवहन व रख-रखाव तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं वैक्सीनेशन के पूर्व तैयारियों के बारे में समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, डॉ0 सावन सिंह चौहान, डॉ0 राहुल गणावा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
(6 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|