कोविड टीकाकरण के महाअभियान को सफल बनाने सभी करें सहयोग- शिवराज सिंह चौहान
|
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि, धर्मगुरूओं से की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग
|
सतना | 14-जनवरी-2021
|
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत की जा रही है। इस महाअभियान को सफलता का रूप देने के लिए शासन, प्रशासन और पूरा अमला कटिबद्ध है। समाज के सभी वर्ग के लोग, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू, मीडिया, अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक टीकाकरण के इस महाअभियान में सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जनप्रतिनिधियो, धर्मगुरूओ एवं अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के कक्ष में सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतेन्द्र सिंह सहित धर्मगुरू, मौलाना खालिद, लजपाल सिंह भाटिया, दिलीप पाण्डेय भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सबके सहयोग से एकजुट होकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ी गई है, जिससे मध्यप्रदेश में कोरोना कभी भी आउट ऑफ कंट्रोल नहीं हो सका। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से मकर संक्राति के दिन कोरोना वैक्सीन के रूप में यह सौगात मिल रही है। उन्होने बताया कि टीकाकरण से ही कोरोना को हम मध्यप्रदेश से पूरी तरह खत्म कर पाएंगे। प्रदेश में 16 जनवरी से इस टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत हो रही है। उन्होने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है और वैज्ञानिकों के द्वारा इसे हर कसौटी पर कसा गया है। उन्होने समाज के सभी वर्गो से अपील है की, कि टीकाकरण के बारे में किसी प्रकार के भ्रम नहीं रहें, अफवाह में नही आये। मीडिया के मित्रो से भी अपील की है कि इस कोविड महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में शुरू हो रहे महाअभियान के लिए सकारात्मक वातावरण बनाएं। सबके सहयोग से ही प्रदेश में टीकाकरण का अभियान सफल होगा। इसके पूर्व अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे टीकाकरण के महाअभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया के कोविड टीकाकरण की प्राथमिकता के लिए तीन समूह बनाए गए हैं। प्रथम चरण में 4.17 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण, द्वितीय चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु वर्ग के आम नागरिकों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। पूरे प्रदेश में प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 150 साइट का चयन किया गया है। इस चरण में सवा 2 लाख हेल्थ वर्करों को टीके लगाए जाएंगे। एक साइट में एक टीकाकरण सत्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण सत्र सप्ताह में चार दिन का रहेगा। उन्होने बताया कि हर पात्र व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की दो डोज 28 दिन के अंदर दी जाएगी। आज दोपहर तक टीकाकरण साइट के लिए हितग्राही का चयन कर लिया जाएगा। पोर्टल पर दर्ज हितग्राही को एसएमएस के माध्यम से सूचित कर टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा। हर टीकाकरण साइट की संस्था में एसडीएम और एक मेडीकल ऑफीसर और डॉक्टर टीम भी उपस्थित रहेगी। इसके अलावा हर टीकाकरण केन्द्र पर आवश्यकतानुसार एक एम्बुलेंस भी रखी जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड वैक्सीन का यह टीका पूर्णत: सुरक्षित, प्रभावकारी और विश्वसनीय है।
(2 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|