पारना जलाशय, भजिया जलाशय एवं चकैरीघाट स्टाप डैम निर्माण कार्य के संबंध में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने जलसंसाधन मंश्री श्री सिलावट को लिखा पत्र
|
-
|
दमोह | 14-जनवरी-2021
|
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने जल संसाधन विभाग मंत्री श्री तुलसी सिलावट को पत्र लिख कर अवगत कराया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, जिला दमोह की 03 जनवरी 2021 को आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग दमोह द्वारा बताया गया है कि पारना जलाशय योजना के निर्माण कार्य हेतु 20 जुलाई 2017 एवं 06 जुलाई 2019 को निविदायें आमंत्रित की गई थी, जो कि निविदा समिति के निर्णय अनुसार निरस्त की जा चुकी है। पुनः 1651 लाख रूपये की निविदा आमंत्रित किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल को प्रेषित किया जा चुका है, जिस पर कार्यवाही अभी अपेक्षित है। इसी प्रकार जबेरा विकासखंड अंतर्गत भजिया जलाशय लघु सिंचाई योजना निर्मित है जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2000 में पूर्ण हुआ था, इसकी नहरों व बांध के सुधार हेतु 180.84 लाख रूपये का प्रस्ताव आर.आर.आर. मद अंतर्गत बनाकर प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल की ओर भेजा जा चुका है, जिसकी भी स्वीकृति अभी तक अपेक्षित है। इसी प्रकार सुनार नदी पर चकैरीघाट स्टाप डैम का निर्माण कार्य 67 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गयी है, जो 24 दिसम्बर 2020 को खोली जानी थी, परंतु अभी तक वरिष्ठ कार्यालय द्वारा निविदा नहीं खोली गयी है। इस परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने जल संसाधन विभाग मंत्री श्री सिलावट से अपने स्तर पर आदेश शीघ्र प्रदान किए जाने अनुरोध किया है।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|