
प्रदेश में भी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह वैक्सीन पूरी तरह से जॉची - परखी एवं पूर्णतः सुरक्षित है। प्रथम चरण में तय की गई प्राथमिकता अनुसार ही लोगो को यह वैक्सीन लगाया जायेगा। पंजीयन करवाये हुये लोगो को एक दिन पहले मेसेज भेजकर बताया जायेगा कि उन्हें किस दिन कहॉ पर वैक्सीन लगाने हेतु पहुंचना है। इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, धार्मिक गुरूओ को अपना सहयोग एवं योगदान देना है। जिससे मानवीय जीवन की रक्षा का यह अभियान पूरी तरह से सफल हो सके।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान उक्त बाते कही। एनआईसी बड़वानी के माध्यम से मुख्यमंत्री की इस विडियो कान्फ्रेस में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों सहित विभिन्न समाजों के धर्म गुरू, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सर्वप्रथम फ्रण्टलाइन वर्करों को लगाया जायेगा और इसमें स्वास्थ्य विभाग के शासकीय, अशासकीय कर्मी सबसे पहले होंगे। इनको लगाने का उद्देश्य यह है कि जो हमारे प्राणों की रक्षा में लगे है। उनकी सुरक्षा सबसे पहले की जाये।
जिला चिकित्सालय में लगेगी वैक्सीन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे ने बताया कि जिले को प्रथम चरण में लगने वाली वैक्सीन के लिये 8600 वैक्सीन का डोज प्राप्त हो चुका है। यह वैक्सीन 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय बड़वानी में पंजीकृत लोगो को लगाया जायेगा। एक दिन में 100 लोगो को ही वैक्सीन लगाने हेतु एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जायेगी। वहीं लोग अपने पहचान पत्र के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होंगे। जिन्हें उस दिन के लिये एसएमएस प्राप्त हुआ है।