जिला स्तरीय रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने किया 870 बेरोजगार युवकों का चयन
|
-
|
मुरैना | 14-जनवरी-2021
|
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मुरैना द्वारा गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रोड़ मुरैना में आयोजित किया गया। मेले का आयोजन प्रभारी जिला सीईओ श्री आरके गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। रोजगार मेले में जिले के ऐसे बेरोजगार युवक जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण की है तथा जिनकी आयु 18 से 30 बर्ष की उम्र के बेरोजगार युवकों ने भाग लिया। रोजगार मेले में कुल 1921 आवेदकों ने उपस्थित होकर ऑनलाइन पंजीयन कराया। जिसमें 17 कंपनियों ने 870 बेरोजगार युवकों का चयन किया। जिला स्तरीय रोजगार मेले में मध्यप्रदेश शासन के अधिकारीगण, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ, शासकीय आईटीआई मुरैना के प्रधानाचार्य श्री सोलंकी, एमपीआईआईडीसी बानमोर श्री आनंद यादव, रोजगार विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा इस मेले में पूर्ण सहयोग प्रदान कर जिला स्तरीय मेले को सफल बनाया।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|