ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन किया जावेगा
|
-
|
नीमच | 15-जनवरी-2021
|
सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के सुदृढीकरण हेतु ग्राम सामाजिक एनिमेटर के चिन्हांकन संबंधी नवीन दिशा निर्देश शासन से प्राप्त हुए है। इस संबंध में प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम पंचायत की संख्या के आधार पर ग्राम सामाजिक एनिमेटर का चिन्हांकन होना है। विकासखण्ड नीमच,जावद में 4 समूह एक अराक्षित समूह तथा विकासखण्ड मनासा में 5 समूह एवं 2 आरक्षित समूह का चिन्हांकन किया जाना है। चिन्हांकन आधार-ग्राम सामाजिक एनिमेटर के प्रत्येक समूह(3 सदस्य)हेतु एक सदस्य तकनीकी पृष्ठभूमि से-मनरेगा अंतर्गत प्रशिक्षित बेयरफुट टेक्निशियन अथवा वर्तमान अथवा पूर्व में कार्यरत नेहरुयुवा समन्वयक, नेहरु युवा वॉलेन्टियर।एक सदस्य लेखा संबंधी पृष्ठभूमि से-स्व सहायता समूह अंतर्गत बुककी पर।एक सदस्य सामाजिक कार्य के पृष्ठ भूमि से-महिला सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (सीपीआर)सामाजिक अंकेक्षण कार्य में पूर्व में संलग्न रह चुके व्हीएसए। ग्राम सामाजिक एनिमेटर (व्हीएसए) के चिन्हांकन हेतु पात्रता:-व्यक्ति(महिला अथवा पुरुष) संबधित ब्लाक, क्लस्टर का निवासी हो। आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम मान्य की जावेगी, आयु की गणना एक जनवरी 2021 को आधार माना जाएगा। शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होना अनिवार्य होगा।जॉबकार्डधारी परिवार के सदस्य, पूर्व के व्ही.एस.ए.को प्राथमिकता, साक्षात्कार के दौरान 05 बोनस अंक। कार्यक्रम तहत किसी भी प्रशिक्षण एवं सत्यापन आदि हेतु अन्य क्षेत्र में भ्रमण करने में समक्ष, तैयार हो। उक्त पृष्ठभूमि से संबंधित इच्छुक महिला, पुरुष कार्यालय जनपद पंचायत नीमच, जावद, मनासा, एवं जिला पंचायत नीमच नियम निर्देश देख सकते है।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|