आज कोरोना का पहला टीका लगेगा वार्डबाय अजय को "खुशियों की दास्ताँ"
|
सबसे पहले टीकाकरण के लिए चुने जाने पर अजय ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
|
खण्डवा | 15-जनवरी-2021
|
 कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए पहले चरण में जिला चिकित्सालय के बी-ब्लॉक में 2 टीकाकरण केन्द्र व छैगांवमाखन अस्पताल में 1 टीकाकरण केन्द्र सहित जिले में कुल 3 केन्द्रों का चयन किया गया है। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में सबसे पहले टीका जिला अस्पताल में साफ सफाई करने वाले कर्मचारी को लगाया जायेगा। इसके लिए वार्डबाय श्री अजय मालाकार का चयन किया गया है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ.ओ.पी.जुगतावत व मेडिकल कॉलेज के डीन को भी पहले दिन ही टीका लगेगा। जिले में कोविड वैक्सीनेशन के लिए सर्वप्रथम हितग्राही के रूप में चयनित होने पर वार्डबाय अजय मालाकार बहुत खुश है। उसका कहना है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण के लिए सबसे पहले अस्पताल के सबसे छोटे कर्मचारियों को अवसर दिया है, इसके लिए वह मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभारी है। वार्डबाय अजय मालाकार ने बताया कि मार्च माह में जब कोरोना संक्रमण का केवल नाम ही सुना था तथा सभी में कोरोना के प्रति भय व्याप्त था। ऐसे में जब उसकी ड्यूटी कोरोना संक्रमित मरीजों के वार्ड में लगी तो शुरू में वह भी तनाव में था, लेकिन कुछ ही दिनों में अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज आने लगे और उनकी सेवा का अवसर भी मिला। धीरे धीरे कोरोना के प्रति डर दूर होने लगा। अब कोरोना का टीका लगने का कार्य शुरू हो रहा है और शुरू में ही उसे टीका लग जायेगा तो कोरोना संक्रमण का डर भी नही रहेगा।
(42 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|