कृषक मित्र के लिए 20 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित
|
-
|
बालाघाट | 16-जनवरी-2021
|
मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत नये सिरे से "कृषक मित्र के चयन हेतु जारी नवीन दिशा निर्देशानुसार दो आबाद ग्राम के मध्य एक कृषक का चयन किया जायेगा। जो अपने कार्यक्षेत्र में कृषक एवं प्रसार तंत्र के बीच जीवन्त सबंध स्थापित करेगें तथा कृषि के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों एवं कृषकों के मध्य कड़ी का कार्य करेंगे तथा अधिक से अधिक कृषकों को तकनीकी संपन्न बनाएँगे। आत्मा परियोजना संचालक श्री सी आर गौर ने बताया कि कृषक मित्र हेतु आवेदक को हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए और उसकी आयु 40 वर्ष से अधिक होना चाहिए, उसे निर्धारित दो आबाद ग्राम में से एक ग्राम का निवासी होना चाहिए और उसके स्वयं के नाम से भूमि पर कृषि कार्य करता हो। उपरोक्त निर्धारित अर्हता रखने वाले इच्छुक कृषक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मय प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज, दिनांक 20 जनवरी 2021 को होने वाली विशेष ग्राम सभा में आवेदन कर सकते है। "कृषक मित्र के चयन हेतु अधिक जानकारी के लिये संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
(43 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|