
कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला टीका, जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मी श्री राजेश डोडवे को लगा। इस दौरान श्री राजेश डोडवे का उत्साहवर्धन करने के लिये प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, जिले की नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डॉ. बीएस सैत्या भी टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित थे।
श्री राजेश ने पहला टीका लगने पर व्यक्त की खुशी
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला टीका लगवाने वाले जिला चिकितसालय के सफाई कर्मी श्री राजेश डोडवे ने बताया कि टीका लगाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई है। इस दौरान उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इस टीके से अब कोरोना को साफ करने में मदद मिलेगी।
टीका लगाने वाली नर्स ने भी व्यक्त की खुशी
जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाने वाली नर्स सुश्री चॉदनी धनगर ने बताया कि यह टीका भी दूसरे टीको के समान ही है, इसे भी उसी प्रकार लगाया जाता है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि अब कोरोना को जिले, राज्य से मुक्त कराने में हम अवश्य सफल होंगे।
जनप्रतिनिधियों ने भी बताया पूरी तरह सुरक्षित
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने टीकाकरण सत्र के पूर्व उपस्थित लोगो को बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं जॉचा - परखा है। इसलिये इसे लगवाने में किसी को संकोच या घबराहट नहीं होना चाहिये। जनप्रतिनिधि द्वय ने विश्वास व्यक्त किया कि टीकाकरण प्रारंभ हो जाने से अब हमारे जिले के वासी भी कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो जायेंगे।
कलेक्टर ने बताई कार्ययोजना
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने पुनः स्पष्ट किया कि शासन की गाइड लाइन अनुसार प्रथम चरण में स्वास्थ्य सेवा से जुढ़े पंजीकृत लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी। यह वैक्सीन प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय के आई वार्ड में बनाये गये वैक्सीन कक्ष में की जायेगी। प्रतिदिन 100 लोगो को वैक्सीन लगाने का एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजा जायेगा। जिन लोगो को संदेश भेजा जायेगा, वे लोग अपने दस्तावेज दिखाकर उस दिन वैक्सीन लगवा सकते है। वैक्सीन लगवाने का समय प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा।
प्रधानमंत्री के संदेश को देखा एवं सुना सभी ने
जिला चिकित्सालय के आई वार्ड में बनाये गये कोरोना - 19 वैक्सीनेशन कक्ष के बाहार लगाई गई विशाल एलईडी के माध्यम से उपस्थित लोगो ने टीकाकरण प्रारंभ होने के पूर्व प्रसारित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को देखा एवं सुना। इसमें प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवरावसिंह वर्मा ने भी सभी लोगो के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के संदेश को देखा एवं सुना।