
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाभियान के शुभारंभ अवसर पर देश के नाम संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव ने आज जिला चिकित्सालय में कोविड 19 कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया। शुभारंभ अवसर पर कोरोना योद्वा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमांशु शर्मा को कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका लगाकर महाअभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी,अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.डी.एस. फुंकवाल, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार तथा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
सांसद श्री यादव ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत 16 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई है। इस अभियान के अंतर्गत जिले में तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। कोरोना वैक्सीन कोरोना को हराने में कारगार सिद्ध होगी। कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण जन जन के जीवन को बचाने का काम करेगा।
टीकाकरण महाभियान का हुआ शुभारंभ
इटीकाकरण के इस महाभियान में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमांशु शर्मा को तथा दूसरा टीका जिला टीकाकरण अधिकारी प्रथम डॉ. जे.आर. त्रिवेदिया को लगाया गया।
अतिथियों द्वारा टीकाकरण व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
अतिथियों द्वारा जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान हेतु कोविड वैक्सिनेशन सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में टीकाकरण हेतु आरक्षित तीन कक्षों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।टीकाकरण के लिए टीका रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल,टीकाकरण कराने हेतु आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनकी पहचान की व्यवस्था,सैनेटाइजेशन की व्यवस्था टीकाकरण स्थल,निगरानी कक्ष,वेटिंग एवं ऑब्जर्वेशन कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
प्रमाण पत्र का किया वितरण
टीकाकरण अभियान के दौरान कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वाले कोरोना योद्धा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमांशु शर्मा को टीकाकरण उपरांत प्रमाण पत्र का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।