जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का पहला टीका लगने पर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं प्रमोद कुमार गोहर "खुशियों की दास्तां"
|
-
|
नरसिंहपुर | 16-जनवरी-2021
|
 जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में पहला टीका जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय श्री प्रमोद कुमार गोहर को लगाया गया। टीका लगने के बाद प्रमोद को आधे घंटे आब्जर्वेशन में रखा गया। टीका लगने के आधे घंटे बाद जब प्रमोद से पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि वे पहले जैसा ही महसूस कर रहे हैं। उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई। वे अब पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पहले उन्हें जिला चिकित्सालय में अपनी ड्यूटी के दौरान मन में शंका बनी रहती थी कि कहीं वे कोरोना से संक्रमित नहीं हो जायें। श्री प्रमोद कुमार गोहर ने कहा कि जब उन्हें कोरोना का टीका लगने का एसएमएस मिला तो उन्हें मन में बहुत अच्छा लगा। कोविड- 19 टीकाकरण के लिए उनका चयन होने और जिले में पहला टीका लगने पर वे गर्व महसूस कर रहे हैं। टीका लगने के मौके पर जब विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल और मौजूद लोगों ने जब ताली बजाकर टीकाकरण का स्वागत किया, तो उन्हें मन में बहुत खुशी हुई। वे कहते हैं कि अब 28 दिन बाद वे कोरोना का दूसरा टीका भी लगवायेंगे और गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करेंगे। श्री प्रमोद कुमार कहते हैं कि कोविड- 19 का टीका देश के वैज्ञानिकों की मेहनत का नतीजा है।
(39 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|