स्वच्छता मित्र अंजू को लगा कोविड का पहला वैक्सीन(खुशियों की दास्तां)
|
-
|
कटनी | 16-जनवरी-2021
|
 कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने विश्व का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शनिवार से कटनी जिले में भी प्रारंभ हुआ। जिला चिकित्सालय कटनी के सीएमएचओ कार्यालय में अपनी सेवायें दे रहे स्वच्छता मित्र अंजू बाल्मीक को आज कोविड-19 का पहला डोज लगाया गया। स्वच्छता मित्र अंजू ने कोरोना टीकाकरण की प्रथम लाभार्थी बननें पर से प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान निरन्त उन्होने अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी भय के निष्ठापूर्ण किया है। आज उन्हें प्रथम अवसर प्रदान करते हुये कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इससे वे बेहद खुश हैं। अंजू ने जिलावासियो से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार करें। प्रदेश एवं जिलास्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं कोविड-19 के टीके को लेकर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचें। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर अपने परिवार, समाज, जिला तथा देश को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। टीकाकरण के लिए जिले के प्रथम नागरिक के रूप में चयन किए जाने पर उन्होने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
(40 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|