जिले के सभी विकासखण्डों में रोजगार कैम्प का आयोजन 18 जनवरी से
|
-
|
कटनी | 16-जनवरी-2021
|
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जिले के समस्त विकाखण्डों में रोजगार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस सिक्योरिटी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा यह कैम्प 18 जनवरी से 29 जनवरी तक विभिन्न विकासखण्डों में आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ तथा विकासखण्ड प्रबंधक मध्यप्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। संबंधित अधिकारियों को विकासखण्ड अन्तर्गत ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार करनें, अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने दिये हैं। इस रोजगार कैम्प में प्रतिभागियों को चयन उपरांत पंजीयन आवेदन शुल्क 350 रुपये एवं प्रशिक्षण शुल्क 9500 रुपये तथा प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र शुल्क के रुप में प्रतिभागी को स्वयं देय होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये क्षेत्रीय प्रबंधक एसआईएस सिंगरौली विनय मिश्रा के मोबाईल नंबर 6261019879, कमाडेण्ड एसआईएस सिंगरौली अनीष तिवारी मोबाईल नंबर 7677010259 तथा प्रशिक्षण सेक्टर अॅफिस एसआई सिंगरौली राजेश अग्निहोत्री के मोबाईल नंबर 7067635661 पर संपर्क किया जा सकता है। विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार कैम्प का आयेाजन संबंधित विकासखण्ड के जनपद पंचायत में किया जायेगा। जिसमें कटनी विकासखण्ड में 18 जनवरी, बड़वारा विकासखण्ड में 20 जवरी, विजयराघवगढ़ विकासखण्ड में 22 जनवरी, ढीमरखेड़ा विकासखण्ड में 25 जनवरी, रीठी विकासखण्ड में 27 जनवरी और बहोरीबंद विकासखण्ड में 29 जनवरी को रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
(40 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|