जिला मुख्यालय रायसेन स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के पश्चात कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा धर्मगुरूओं द्वारा टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। जिले का सबसे पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी श्री प्रभुलाल पंथी को लगाया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन। उन्होंने टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने वैक्सीनेशन सेन्टर में प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष तथा ऑब्जर्वेशन कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों को टीकाकरण के प्रोटोकाल का पूरी तरह करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के पश्चात देश में शुरू हुआ है। मध्यप्रदेश में 150 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे पूरे प्रदेश के टीकाकरण के संबंध में राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही आम लोगों में भी खुशी है। उन्होंने रायसेन टीकाकरण केन्द्र के अवलोकन के बाद संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में प्रोटोकाल के अनुसार टीकाकरण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
श्री प्रभुलाल ने पहला टीका लगने पर व्यक्त की खुशी
जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला टीका लगवाने वाले जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी श्री प्रभुलाल पंथी ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने पर वे बहुत खुश है। टीका लगाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस टीके से अब कोरोना को समाप्त करने में मदद मिलेगी । प्रभुलाल ने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी वे कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। कोविड का दूसरा टीका जिला चिकित्सालय में पदस्थ उप कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश्वर तिवारी को लगाया गया।
सीएमएचओ, डॉक्टर्स एवं नर्सो ने भी लगवाया टीका
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री सहित सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, डॉ बीबी गुप्ता, डॉ गजेन्द्र मीणा सहित अनेक नर्सो तथा स्वास्थ्य कमिर्यो द्वारा भी कोविड टीका लगवाया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ऑर्ब्जवेशन रूम में पहुंचकर सीएमएचओ डॉ खत्री सहित टीका लगवाने वाले अन्य व्यक्तियों से चर्चा करते हुए उन्हें बधाई दी।
अन्य टीकों की तरह ही है कोविड का टीका
जिला चिकित्सालय के कोविड का टीका लगवाने वाले सभी चिकित्सकों एवं नर्सो ने इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया। यह टीका पूरी तरह से जॉचा-परखा है और इसे लगवाने में किसी भी प्रकार का संकोच या घबराहट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण प्रारंभ हो जाने से अब सभी कोरोना से मुक्त हो जाएंगे। सीएमएचओ सहित अन्य चिकित्सकों ने टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों सहित आमजन से अपील की है कि अभी कोरोना को लेकर ढिलाई नहीं बरतनी है। पहले की ही तरह मास्क लगाना और दो गज की दूरी बनाए रखना जरूरी है।
टीकाकरण के प्रोटोकॉल का किया जा रहा है पालन- कलेक्टर
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि शासन की गाइड लाइन अनुसार प्रथम चरण में आज रायसेन तथा बेगमगंज में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अमले को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिले में कुल 4728 कोरोना फ्रंट वारियर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले में 17 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। प्रतिदिन 100 लोगो को वैक्सीन लगाने का एसएमएस के माध्यम से संदेश भेजा जाएगा। जिन लोगो को संदेश भेजा जाएगा, वे अपने दस्तावेज दिखाकर उस दिन वैक्सीन लगवा सकते है।
प्रधानमंत्री के संदेश को लाईव प्रसारण देखा व सुना
जिला मुख्यालय रायसेन में कोविड केयर सेन्टर में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, धर्म गुरू शहर काजी श्री जहीरूद्दीन, श्री प्रमोद शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।