
जिला चिकित्सालय डिंडौरी में शनिवार को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रथम चरण में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण के लिए 100 लोेगों का चयन किया गया। टीकाकरण के प्रथम चरण में श्री राजकुमार साहू स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगाया गया। इस मौके पर विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पंकज सिंह तेकाम, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, एसडीएम श्री महेश मंडलोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. मेहरा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थें। जिला चिकित्सालय में टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्तियों को आधा घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा गया। टीका लगवाने वाले व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। वे पहले की तरह ही सामान्य और अच्छा महसूस कर रहे हैं।
जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन आ जाने से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिनको वैक्सीन लग रही है, उन्हें दूसरी डोज भी लगाई जायेगी। वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग और शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों की पहचान की व्यवस्था, सेनेटाईजेशन की व्यवस्था, टीकाकरण स्थल, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड- 19 टीकाकरण के पहले चरण 16 जनवरी को 100 सफाईकर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। प्रथम चरण का टीकाकरण पूर्ण किया जायेगा। कोविड- 19 का टीकाकरण के 28 दिन बाद दूसरी खुराक का टीका लगाया जायेगा।
प्रधानमंत्री के संबोधन का हुआ सीधा प्रसारण
राष्ट्रव्यापी कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन का एलईडी पर सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय डिंडौरी में किया गया। इस प्रसारण को मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अमले और नागरिकों ने देखा व सुना।