आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 60 लीटर हाथ भट्टी शराब
|
-
|
बड़वानी | 16-जनवरी-2021
|
 आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 60 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की है, साथ ही प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 23 हजार 6 सौ रूपये आंका गया है। आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने सेंधवा वृत्त के ग्राम वरला मार्ग पर उक्त कार्यवाही की है। आबकारी अधिकारी श्री अवस्थी ने बताया कि इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी श्री योगेश टटवाडे, आबकारी उपनिरीक्षक श्री कमलेश बामनिया, मुख्य आरक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, आरक्षक श्री सुदेश आचार्य का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|