
प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोविड टीकाकरण का महाअभियान 16 जनवरी को प्रारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सजीव संबोधन के साथ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से आम जनता को बचाने के लिए पहली लाईन में खड़े स्वास्थ्यकर्मियों को प्रथम चरण में कोविड टीका लगाना महामारी के दौरान उनके समर्पण एवं सेवा भाव को अर्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सजीव संबोधन जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में कलेक्टर हर्षिका सिंह, एडीएम मीना मसराम, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, एसडीएम मंडला प्रथम कौशिक, एसडीओपी अश्विनी कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधितों ने सुना।

इस टीकाकरण महाअभियान की जिला मुख्यालय के जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में व्यवस्था सुनिश्चित की गई। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ होने के पूर्व ट्रेनिंग सेंटर में हितग्राहियों के टीकाकरण से संबंधित रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य निगरानी के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले का पहला टीका जिला चिकित्सालय में सफाई का काम करने वाली मुन्नी बाई करोसिया को लगाया गया। इसी प्रकार नैनपुर स्थित चिकित्सालय में टीकाकरण सेंटर बनाया गया। नैनपुर में प्रकाश उरैती को पहला टीका लगाया गया।
अनन्तिम जानकारी तक लगभग 106 लोगों को लगा टीका
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में जिला मुख्यालय के जीएनएम ट्रैनिंग सेंटर एवं नैनपुर स्थित 100 बिस्तरीय अस्पताल को कोविड टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। टीकाकरण के प्रथम दिन जीएनएम टैªनिंग सेंटर में अनन्तिम जानकारी मिलने तक 35 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। इसी प्रकार नैनपुर मुख्यालय में अनन्तिम जानकारी तक 71 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।
कोविड का पहला टीका लगाकर खुश हुई मुन्नी बाई
प्रदेश भर में प्रारंभ हुए टीकाकरण महाअभियान का 16 जनवरी को जिले में भी शुभारंभ हुआ। जिला चिकित्सालय में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत् मुन्नी बाई कोविड का जिले का पहला टीका लगाकर खुश हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी उम्र लगभग 60 साल है। कोरोना संकट के दौरान मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है। कोविड टीका लगाकर मुझे अच्छा लग रहा है। सब लोग टीका जरूर लगाएं।
अनुराग रजक ने किया शासन का धन्यवाद
जीएनएम ट्रैनिंग सेंटर में कोविड का दूसरा टीका लगाने वाले अनुराग रजक अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं और कहते हैं कि कोविड का टीका मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है। हम सभी को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। मैं प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता हूं और जिलेवासियों से अपील करता हूं कि कोविड टीकाकरण के दौरान हम सभी सहयोग दें और टीका जरूर लगाएं।