पशु-पक्षियों को सर्दी से बचाने एवं उनकी सुरक्षा संबंधी एडवाईजरी
|
-
|
मण्डला | 16-जनवरी-2021
|
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के मौसम में पशु एवं पक्षियों का सर्दी से बचाव एवं सुरक्षा करना अति आवश्यक है। इसी प्रकार अन्य मौसम की अपेक्षा सर्दी के मौसम में पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। सर्दियों में बचाव एवं सुरक्षा के उपाय पशु, पक्षियों को सर्दी से बचने के लिये उनके आहार में ऊर्जा की मात्रा बढायें, ताकि उन्हें उचित मात्रा में पौष्टिक आहार मिल सके एवं ठण्ड से भी बचे रहे। इन दिनों अधिकतर पशुओं को सूखा चारा, सूखी घास खिलाते रहे। पशु को खनिज लवण मिश्रण 50 ग्राम प्रति दिन की दर से खिलायें। पशुओं को रात में सार, पशु शेड में ही बाधे। शाम को अलाव जलाये एवं रात में सर्दी से बचाव के लिये पशुओं के ऊपर गरम कपडे ढकें। मुर्गी दाने का 15 दिनों से ज्यादा भण्डारण ना करें, मुर्गीयों के दाने में ऊर्जा की मात्रा बढायें। 15 माह आयु से ऊपर मुर्गीयों की छँटनी कर दें। मुर्गी घर के चारों ओर सर्दी से बचने के लिये बोरियों के पर्दे लगा दें। मुर्गी घर को साफ-सुथरा, सूखा एवं गर्म रखने की व्यवस्था करें। पक्षियों को बाडे़ में बंद रखें, पक्षियों के बाडे़ में साफ-सफाई रखें। पक्षियों को स्वच्छ पेयजल एवं सन्तुलित आहार दें। पक्षियों का भोजन एवं पेयजल रोजाना बदलें एवं भोजन व पेयजल के बर्तनों की नियमित साफ-सफाई करें। अपने पशु, पक्षियों की हर असामान्य बीमारी अथवा मौत की सूचना तुरन्त निकटतम पशु चिकित्सा संस्था व जिले के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें मण्डला को तत्काल दें।
(42 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|