कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
|
प्रधानमंत्री द्वारा देशव्यापी शुभारंभ का दिखाया गया सीधा प्रसारण
|
गुना | 16-जनवरी-2021
|
 देश के साथ ही जिले में भी कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस हेतु जिला चिकित्सालय स्थित शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, पूर्व नपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.बुनकर, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ.एच.व्ही. जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.विन्चुरकर सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे। जिन्हें देश के प्रधानमंत्री के लाईव प्रसारण को दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक श्री जाटव द्वारा कोवीसील्ड टीकाकरण के पहले 10 लाभार्थियों को पुष्पाहार से स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी गई। जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान हेतु कोविड वैक्सिनेशन सेंटर शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण अपर कलेक्टर श्री रघुवंशी द्वारा किया गया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में टीकाकरण हेतु आरक्षित तीनों कक्षों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।टीकाकरण के लिए टीका रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने हेतु आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनकी पहचान और सैनेटाइजेशन की व्यवस्था तथा निगरानी कक्ष की व्यवस्थाएं देखी।
(39 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|