
निजी क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर हैं। युवाओं को निजी क्षेत्र में जहां भी रोजगार मिले वह वहां जरूर जाएं। यह जीवन की शुरूआत है। अनुभव और काम के आधार पर तरक्की मिलती है और वेतन भी बढ़ता है। यह बात बजरंगगढ़ स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी ने कही। इस अवसर पर उन्होंने साक्षात्कार हेतु आए युवाओं की काउन्सलिंग भी की और उन्हें साक्षात्कार में सफलता के टिप्स देते हुए प्रेरित भी किया।
कलेक्टर की पहल पर नवोदय विद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 1137 बेरोजगार युवाओं द्वारा रोजगार हेतु पंजीकरण कराया गया था। आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में देश-प्रदेश की 12 कंपनियों द्वारा 820 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया। जिसमें से 163 युवाओं को मौके पर ही आफर लेटर प्रदान किए गए।
आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में मेजर डिजायर (अमेजॉन) पे-रोल जबलपुर ने 58, मेजर डिजायर (पगार बुक) पे-रोड जबलपुर ने 82, एस.सी.आई. सिक्यूरिटी सर्विस महाराष्ट्र ने 29, एन.एम.पी.एल.जय भारत मारूती एल.टी.डी. गुजरात ने 39, इंडो ऑटो टेक विभाडी राजस्थान ने 46, ग्रीन बर्ड वायों फर्टिलाईजर एम.पी. ने 40, दीपक स्पीनर्स पगारा गुना ने 22, महेन्द्र स्किल ट्रेनिंग डवलपमेंट पी.व्ही.टी. लिमि एम.पी. ने 105, जय हिंद सिक्यूरिटी सर्विस एम.पी. ने 113, मायटेक सूल्यूशन गुना ने 189, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र गुना ने 94 तथा व्ही.कॉमर्स व्हीकल लिमि. भोपाल ने 03 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया।
आयोजित रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राईव) में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन, प्राचार्य डॉ. अरूण कुमार तिवारी, नवोदय विद्यालय बजरंगगढ़ श्री प्रशांत चंशोरिया, सहायक वर्ग-3 नवोदय विद्यालय बजरंगगढ़, जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्री संदीप उईके, अधीक्षक, आई.टी.आई. श्री नवीन रायकवार, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला गुना उपस्थित रहे।