
जिला आगर-मालवा में आज शनिवार को कोविड-19 का पहला टीका सफाईकर्मी पर्यवेक्षक हकीम सूर्यवंशी को लगाकर टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का शुभारम्भ किया। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने टीकाकरण केन्द्र जिला चिकित्सालय आगर पर टीका लगाने वाले हकीम का सर्वप्रथम पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रोटोकाल अनुसार टीका लगाने की कार्यवाही नियुक्त वैक्सीनेशन आफिसरों द्वारा की गई। दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल किशोर सगरिया को लगाया है।
जिला चिकित्सालय स्थापित टीकाकरण केन्द्र का कलेक्टर ने फीता काटकर विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय, सिविल सर्जन एसके पालीवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. डीएस पालीवाल, सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. संजय शर्मा, आरएमओ डॉ. शशांक सक्सेना, पैथालॉजिस्ट डॉ. मुकेश जैन, जिला मीडिया अधिकारी डॉ. आरसी ईरवार सहित जिला चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ एवं पत्रकारगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
वैक्सीनेशन केन्द्र जिला चिकित्सालय आगर के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुसनेर पर पहला टीका ओटी टेक्नीशीयन विट्ठल पाटीदार एवं दूसरा टीका मेडिकल ऑफिसर डॉ. अखिलेश बागी को लगाया तथा टीकाकरण केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र कानड़ पर पहला टीका सफाईकर्मी ओमप्रकाश गौसर तथा दूसरा टीका एएनएम नीता सोनी को लगाया। टीकाकरण सत्र स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में टीकाकरण अभियान का वर्चुवल माध्यम से किए गए शुभारम्भ का लाईव प्रसारण भी किया गया। जिले के तीनों टीकाकरण केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्था रखी गई थी। केन्द्रों पर पंजीकृत व्यक्तियों का टीकाकरण किया है। टीकाकरण करने वाले व्यक्तियों की निगरानी भी की गई, किसी प्रकार की कोई एलर्जी किसी हितग्राही में देखने की नहीं मिली।