टीकाकरण के प्रथम दिन तीनों केंद्रों पर किया गया टीकाकरण
|
जिले में कुल 205 स्वास्थ्य वर्करों ने निडर होकर कराया टीकाकरण’
|
सागर | 16-जनवरी-2021
|
कोविड बैक्सीन लगाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिले में तीन टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्राज सिंह ठाकुंर को दिए थे जिसके चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ठाकुर ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय दिल्ली एवं विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे जहां पर टीकाकरण के प्रथम दिन जिला चिकित्सालय में 61 ने टीकाकरण करा कर जिले मैं जागरूकता की रोशनी फैलाई । वहीं बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में प्रथम दिन 60 स्वास्थ्य वर्करों ने टीकाकरण कराया एवं इसी प्रकार बंडा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम दिन 84 स्वास्थ्य वर्करों ने टीकाकरण कराकर संपूर्ण जिले में 205 स्वास्थ्य वर्करों ने टीकाकरण करा कर वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। डॉ एस आर रोशन ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम दिन जिले में कुल वैक्सीन लगाए गए और उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण कार्यक्रम प्रतीक सकता है मंगलवार शुक्रवार एवं रविवार को छोड़कर चालू रहेगा। इसके अलावा टीकाकरण सोमवार, बुधवार, गुरुवारएवं शनिवार को किया जावेगा। और पंजीकृत किए गए व्यक्तियों को ही टीकाकरण किया जाएगा।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|