जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में शनिवार को हुआ। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में पहला टीका जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ नर्स आरती चोरे को लगाया गया। यह टीका एएनएम शेख सलमा ने लगाया। इस मौके पर विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल,सिविल सर्जन डॉ दिनेश कौशल ,श्री पियुष शर्मा, श्री प्रकाश शिवहरे, श्री मनोहर बड़ानी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिले की अन्य संस्थाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, सोहागपुर ,बाबई, सिवनीमालवा एव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में भी टीकाकरण का कार्य का शुभारंभ हुआ। सिवनीमालवा में विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा द्वारा टीकाकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया। पिपरिया में विधायक श्री ठाकुर दास नागवंशी द्वारा टीकाकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया।
सभी छह स्त्र स्थलों पर टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटे आब्जर्वेशन में रखा गया। टीका लगने के आधा घंटे बाद टीका लगवाने वाले व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। वे पहले की तरह ही सामान्य और अच्छा महसूस कर रहे हैं।
जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल एवं विधायक श्री विजय पाल सिंह ने देश एवं जिला वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जिला चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय पर टीकाकरण के लिए वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनकी पहचान की व्यवस्था, सेनेटाईजेशन की व्यवस्था, टीकाकरण स्थल, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, आब्जर्वेशन कक्ष, एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्युनाईजेशन- एईएफआई कक्ष पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
प्रधानमंत्री के संबोधन का हुआ सीधा प्रसारण
राष्ट्रव्यापी कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन का एलईडी पर सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय में किया गया। इस प्रसारण को मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अमले और नागरिकों ने देखा व सुना। विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल,सिविल सर्जन डॉ दिनेश कौशल ,श्री पियुष शर्मा, श्री प्रकाश शिवहरे, श्री मनोहर बड़ानी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कोविड- 19 टीकाकरण के पहले चरण में जिले में 2400 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। अभियान के पहले दिन शनिवार 16 जनवरी को सभी चयनित 6 स्त्र स्थलों पर लगभग 600 हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय सहित सभी 6 सत्र स्थलों में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में किया जा रहा है। पहले चरण का टीकाकरण एक सप्ताह में पूर्ण किया जायेगा। इस पहले सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को टीकाकरण होगा। को- विन पोर्टल पर दर्ज हेल्थ केयर वर्कर्स को ही टीका लगाया जा रहा है। इस पोर्टल पर 8 हजार 189 हेल्थ वर्कर्स का डाटा दर्ज है, इनमें से पहले चरण में 2400 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है।
कोविड- 19 का टीका दाहिने भुजा की डेल्टायड मांसपेशी में 0.5 एमएल का इन्ट्रामस्कुलर डोज दिया जा रहा है। पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरी खुराक का टीका फिर से लगाया जायेगा। टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा आब्जर्वेशन में रखा जा रहा है।