संबल योजनांतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम 19 को - ''''''''आपकी सरकार आपका संबल''''''''
|
-
|
गुना | 17-जनवरी-2021
|
संबल योजना के हितग्राहियों को 19 जनवरी 2021 को अपरान्ह 03:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनुग्रह सहायता राशि वितरण का कार्यक्रम राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से डीबीटी द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिले शामिल रहेंगे। जिलों की प्रत्येक जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर कोविड-।9 संबंधी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए 10-20 हितग्राहियों की उपस्थिति, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण, बैनर, बैकड्रॉप एवं होर्डिंग्स टीव्ही स्क्रीन एवं आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं आयुक्त/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। जनपद पंचायत / नगरीय निकाय स्तर पर 07 सितंबर 2020 तक स्वीकृत हितलाभ से संबंधित अनुग्रह सहायता से लाभांवित हो रहे हितग्राहियों की उपस्थिति कार्यक्रम स्थल पर संबंधित जनपद पंचायत/ नगरीय निकाय द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि समस्त जिलों में 01 अप्रैल से 23 मई 2020 तक अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को सहायता राशि का भुगतान पूर्व में ही किया जा चुका है तथा 22 जिलों में सहायता राशि का भुगतान 20 अगस्त तक किया गया था। इस सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों में 07 सितंबर 2020 तक स्वीकृत हितलाभ का वितरण किया जा रहा है।
(42 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|