शराब के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय की सूचना देने कंट्रोल रूम स्थापित 07642-252231
|
-
|
मण्डला | 17-जनवरी-2021
|
जिला आबकारी अधिकारी विभाग मरकाम ने मुरैना और पूर्व में उज्जैन जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मद्देनजर आबकारी विभाग के माध्यम से अपील की है कि अमानक रूप के किसी भी अवैध मादक द्रव्य, नशीले पदार्थ, मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त जहरीले पदार्थ का सेवन न करें। उन्होंने कहा है कि अपने जीवन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मदिरा का क्रय केवल शासकीय मदिरा दुकानों से ही करें जिससे जनहानी की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय की जानकारी मिलने पर जिला आबकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07642-252231, आबकारी उपनिरीक्षक इंदू उपाध्याय मो.नं.9989713191, गिरिजा धुर्वे मो.नं.9424681853, शैली सैयाम मो.नं.6267936160 तथा सर्वेस नागवंशी मो.नं.9406720540 पर तत्काल सूचना दी जा सकती है।
(41 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|