मदिरा के अवैध निर्माण के विरूद्ध अबकारी विभाग की कार्यवाही जारी
|
-
|
खण्डवा | 17-जनवरी-2021
|
 अवैध मदिरा की बिक्री एवं निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रविवार को ओंकारेश्वर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर 128 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं महुआ लहान जप्त किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान 4 व्यक्तियों के खिलाफ 13 प्रकरण कायम किये गये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री किरार ने बताया कि इस अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश सिंह तोमर, रमेश प्रसाद अहिरवार तथा आबकारी उप निरीक्षक दीपक रोकड़े, शेरसिंह मोरे, अंकित सोलंकी, सुश्री वंदना मोरी एवं सुश्री हेमलता मोवेल तथा उनके स्टॉफ के मुख्य आरक्षक व आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।
(39 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|