पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के अंग्रेजी विभाग में नेशनल वेबिनार का आयोजन 19 जनवरी को
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 17-जनवरी-2021
|
शासकीय स्वशासी पी.जी. कॉलेज छिन्दवाड़ा के अंग्रेजी विभाग द्वारा मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के रूसा परियोजना एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय नेशनल वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है । प्राचार्य डॉ.अमिताभ पांडे, संयोजक डॉ.दीप्ति जैन तथा आयोजन सचिव डॉ.पी.एन.सनेसर ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी विभाग में अकादमिक व शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे से ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित इस वेबिनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्राध्यापक डॉ.जी.एस. गौतम विभागाध्यक्ष उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल तथा कम्युनिकेशन स्किल ग्रेजुएट स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मुम्बई से डॉ.आर.बी.भिसे उपस्थित रहेंगे, चाँद महाविद्यालय के डॉ.अमरसिंह वेबिनार के प्रतिवेदक के रुप में अपने विचार रखेंगे । इस वेबिनार में अभी तक देश के विभिन्न राज्यों से 200 प्राध्यापक व शोधार्थी पंजीयन कर चुके है। वेबिनार के सफल आयोजन हेतु अंग्रेजी विभाग से डॉ.दीप्ति जैन, डॉ.तृप्ति मिश्रा, डॉ.पी.एन. सनेसर, डॉ.गोपीबाला डहेरिया व श्रीमती नीलिमा सोनी तैयारियों में लगे हुए है ।
(42 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|