गरीबों का मुफ्त इलाज करवाना मेरा दायित्व- मंत्री श्री पटेल
|
-
|
हरदा | 17-जनवरी-2021
|
 गरीबों का मुफ्त इलाज करवाना मेरा दायित्व किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ शिविर में कहा गया कि जिले की जनता मेरा परिवार है और इस परिवार को सुखी रखना मेरा कर्तव्य है। मेरे इस परिवार को सुखी और निरोगी रखना मेरा दायित्व है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति बीमारी के दौरान इलाज का वहन नहीं कर पाता है और वह साहूकारों और अन्य स्थानों से राशि उधार लेकर कर्जदारी में फस जाता है। इसलिए मैं हमेशा गरीबों के मुफ्त इलाज के बारे में सोचता हूं। जिला चिकित्सालय में आज डॉ. प्रमोद नीमा जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम द्वारा सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। मंत्री पटेल ने कहा कि इन 25 भाई एवं बहनों को वह मुफ्त में चिकित्सा उपचार करवाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सीमा बाई भाट ने बताया कि मंत्री श्री पटेल ने मेरे 14 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार का इलाज मुफ्त में कराया है। उनके बेटे के दोनों पैरों का ऑपरेशन हुआ है, ऑपरेशन दवा एवं डॉक्टर का शुल्क सभी फ्री रहा है। विगत 3 माह से वह मंत्री श्री पटेल के सहयोग से अपने बेटे को नया जीवन दे रही है। मंत्री श्री पटेल ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वह गंभीर बीमारी का पता लगते ही उनसे संपर्क करें, जिससे कि वह चिकित्सकों एवं अस्पताल के प्रबंधकों से बात कर मरीज की समुचित चिकित्सा उपचार की व्यवस्था कर सके। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|