अवैध शराब पर कार्यवाही, महुआ लाहन नष्ट की गई
|
-
|
मण्डला | 17-जनवरी-2021
|
जिला आबकारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक इन्दु उपाध्याय के नेत्रत्व पर आबकारी टीम मण्डला द्वारा लगातार जिले के विभिन्न संदिग्ध इलाकों में मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु दबिश कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान लगातार 16 जनवरी की रात्रि को भी मण्डला शहर के नर्मदा तट के किनारे रंगरेजघाट, रामबाग, सकवाह एवं पुरवा में संदिग्ध स्थानों, ढाबों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान 3 स्थानों में अवैध रूप से संग्रहित 46 नग देशी एवं विदेशी मदिरा बीयर सहित जप्त की गयी। मौके पर उपस्थित आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत प्रकरण कायम किये गये है। अभियान के तहत् 17 जनवरी को आबकारी टीम एवं बम्हनीबंजर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से लगातार ग्राम पीपरटोला, टिकरीटोला, तलैयाटोला एवं धौरगांव में कच्ची शराब के अड्डों पर दबिश दी गई। इस दौरान मौके पर 1500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं करीब 95 लीटर महुआ कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर उपस्थिति आरोपियों के विरूध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया साथ ही लावारिस रूप से मिले महुआ लाहन एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गिरिजा धुर्वे, शैली सैयाम एवं सर्वेश नागवंशी तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन सिंह कुलेश, आबकारी आरक्षक विजय कमलेश, सत्यपाल मरावी, बिहारी साहू, राजेन्द्र खाण्डेलकर, महेश पटेल, केशव हिडाउ, शकुन्तला सैयाम तथा बम्हनीबंजर पुलिस टीम उपस्थित रहे। जिले में विशेष अभियान के तहत् शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु कार्यवाही निरन्तर जारी रखी गयी है।
(39 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|