रोजगार मेले में वर्धमान यार्न भोपाल में प्रीती सिंह राठौर का हुआ चयन "खुशियों की दास्तां"
|
-
|
उमरिया | 18-जनवरी-2021
|
 रोजगार का जाब आफर मिलने से आज का दिन मेरे लिए खुशी और यादगार दिन है कि मुझे जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए रोजगार मेले में जॉब के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, अभिनंदन करते हुए से धन्यवाद देती हूं। उक्त बातें उमरिया जिले की प्रीती सिंह राठौर ग्राम महरोई निवासी ने कही। उन्होने बताया कि वे रोजगार मेले में वर्धमान यार्न भोपाल में चयन किया गया है। उन्होने बताया कि मेरे पिता खेती किसानी का कार्य करते है। पारिवारिक समस्याओं को देखते हुए मैने कक्षा 12 वीं उर्त्तीण करने के पश्चात नौकरी करके परिवार संचालन का निर्णय लिया। वाट्सअप गु्रप के माध्यम से मुझे जिला स्तरीय रोजगार मेले की जानकारी मिली। हमने अपनी दोस्त अल्का सिंह ग्राम उफरी से बात चीत की जो पूर्व से ही वर्धमान यार्न भोपाल में काम कर रही है, तो उन्होने कंपनी की सुविधाओं एवं वेतन के संबंध में जानकारी दी। उन्ही की सलाह पर हमनें इस कंपनी में जाब करनें का निर्णय लिया। मेरा चयन कंपनी द्वारा कर लिया गया है। मेले में रोजगार का ऑफर लेटर पाकर वे बहुत खुश हुई तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दे रही हैं।
(48 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|