कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि राज्य शासन की मंशानुसार सिंगरौली जिले मे बृहद रोजगार मेले का आयोजन 20 जनवरी 2021 को कल्यण मंण्डपम जयंत मे प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। जिसमे जिले के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये जायेगे।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के शिक्षित बेरोजगार विभिन्न ट्रेडो मे प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियो को रोजगार प्रदाय कराने के उद्देश्य से वृहद रोजगार का मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बाहर से आने वाली कंम्पनियो मे मशीन आपरेटर, बेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन , डीजल मैकेनिक, कटिंग, सिक्युरटी गार्ड, एजेन्सी मैनेजर, एडवाईजर, सेल्स एक्जुकेटिव, डिप्लोमा, डिग्री धारी तथा अन्य योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक युवतियो मेले मे रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये जायेगे।
कलेक्टर ने बताया कि रोजगार मेले मे बाहरी एवं स्थानीय कंम्पनियो के द्वारा योग्यता अनुसार चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि रोजगार मेले मे शामिल होने वाली कंम्पनियो मे ऑटो मोबाईल एसोसिएशन पीथमपुर, वेल्स्पन इंण्डिया गुजरात, सुरजीत एग्री कल्चर रायपुर,वर्धमान यार्न मंडीदीप भोपाल, बैढ़न इंजिनियरिग बैढ़न, अदित्य बिड़ला कैपिटल ताली बैढ़न, प्रगतिशील बायोटेक, फ्यूजन स्माल फाईनेंस बैक, सिटाडेल बैढ़न,ममता मोटर्स मोरवा सिंगरौली, जे.पी वेचर्स सिंगरौली,द इम्प्रेशन वर्ड सिंगरौली, सोलर हब एवं सोलर ऐसोसिएसन इंदौर, रीता इंजिनियरिंग, एसआईएस सिक्योरटी बैढ़न सहित अन्य स्थानीय एवं प्रदेशिक कंम्पनिया भाग लेगी।
कलेक्टर ने बताया कि 5 वी, 8वी, 10 वी, आईटीआई सभी ट्रेड, डिप्लोमा, बीए, बी कोम, बीएसी, बीबीए, बी.ई, बी,टेक, एमबीए सहित अन्य योग्यता रखने वाले बेरोजगार, जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष है वे अपने अवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो दो नग, बायोडाटा, आधार कार्ड लेकर रोजागार मेले मे शामिल होकर अवसर का लाभ उठाये।
(42 days ago)