कौशल उन्नयन कार्यक्रम की निशुल्क ट्रेनिंग हेतु फार्म 30जनवरी तक जमा करें
|
-
|
खण्डवा | 19-जनवरी-2021
|
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2021-21 में कौशल विकास उन्नयन योजना अंतर्गत जिले के युवाओं के लिए विभिन्न ट्रेड जैसे कम्प्यूटर हार्डवेयर मरम्मत, टेली, फैशन डिजाइनिंग, टू व्हीलर, फॉर व्हीलर, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, राजमिस्त्री, लेदर गुड्स, इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग सहित कुल 30 प्रकार के ट्रेड्स में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के जिला प्रबंधक ने बताया कि ये आवेदन 30 जनवरी तक आमंत्रित किए गए है। इसके लिए इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट http:/crisponline.service.com/services/khadi/user_Registration_Khadi.aspx पर जाकर निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए जिला पंचायत खण्डवा के परिसर में स्थित खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क कर सकते है।
(45 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|