समाधान हेल्पलाइन में अच्छा काम करने वाले अधिकारी होते हैं पुरस्कृत - कलेक्टर
|
-
|
अनुपपुर | 19-जनवरी-2021
|
 समाधान हेल्पलाइन में समय पर आवेदनों का निस्तारण कर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी स्वयं पुरस्कृत करते हैं। परन्तु लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाता है। इसलिए अधिकारी समाधान हेल्पलाइन के प्रकरणों का संजीदगी से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यह बात कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने अमरकंटक में आयोजित हुई समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द कुमार नागदेवे, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेष पुरी, एसडीएम कोतमा श्री ऋषि सिंघई, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनों का तत्परता से निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सी.एम. हेल्पलाइन के आवेदनों के निस्तारण की रेटिंग में अनूपपुर जिला टॉप पर आए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जब भी कोई शिकायत आए, तो षिकायतकर्ता से फौरन फोन पर बात कर आवेदन का निराकरण करने का प्रयास करें। इससे आवेदनों का जल्दी निराकरण सुनिश्चित होगा। कलेक्टर ने जिले में धान के उपार्जन और उसकी परिवहन की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपार्जित धान का सुरक्षित ढंग से भण्डारण करने और शीघ्र उसका परिवहन कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को उपार्जित धान का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की और समय पर कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।
(39 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|