मंगलवार को जनसुनवाई में आए 32 आवेदन-पत्र
|
-
|
अनुपपुर | 19-जनवरी-2021
|
जिले के विभिन्न हिस्सों से अपनी समस्याएं लेकर आज यहां जनसुनवाई में आए 32 व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन-पत्र दिए। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.के. सोनी ने आवेदकों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से ग्राम निगवानी के ग्रामीणों ने शासकीय कन्या विद्यालय निगवानी की अधिकृत भूमि एवं भवन से अवैध कब्जा हटाने, ग्राम दुलहरा निवासी बाबूलाल कोल ने मुक्ति धाम दुलहरा में किए गए सेन्टरिंग व मजदूरी की बकाया राशि का भुगतान कराने, ग्राम रेउसा निवासी छोटेलाल बैगा ने पट्टे की भूमि का अधीक्षक भू-अभिलेख से सीमांकन कराने, ग्राम गोरसी के ग्रामीणों ने अवैध रेत उत्खनन के संबंध में, वार्ड नं. 4 कोतमा निवासी श्री जी.पी. शर्मा ने शंकर मंदिर के सामने खुली नाली ढंकने एवं टूटी नाल की मरम्मत कराने तथा ग्राम भोलगढ़ पोस्ट पसला निवासी श्री हरप्रसाद पटेल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चौथी किस्त दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।
(37 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|