
26 जनवरी 2021(गणतंत्र दिवस) मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एएसपी श्री जगदीश डावर, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रिया वर्मा, सीएसपी श्री विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समरोह के आयोजन के संबंध में शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों को पूरी तरह से सेनेटाईज किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये। सभी मास्क का उपयोग करें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को तैयारियों के सम्बध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को शामिल न करें। कलेक्टर श्री शुक्ला बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड़ में एनसीसी, एनएसएस और शौर्या दल की टुकड़ी भाग नहीं लेगी।
बैठक में बताया गया कि 26 जनवरी 2021(गणतंत्र दिवस) मुख्य समारोह परेड ग्राउण्ड में सुबह 09 बजे से होगा। इसके पूर्व सभी विभागों के कार्यालयों में सुबह 08 बजे झण्डा वंदन होगा। मुख्य समारोह में 16 विभागों द्वारा झाकी का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 पर केन्द्रित झाकी रहेगी। उद्यानिकी विभाग द्वारा ‘’एक जिला एक उत्पाद’’ विषय पर केन्द्रित झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। अन्य विभागों द्वारा भी आकर्षक झाकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसा बंदी सेनानियों को उनके निवास पर जाकर सम्मान किया जायेगा। मुख्य सामारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। 26 जनवरी को जिले के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम उपस्थित रहेगी तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 09 परेड ग्राउण्ड में होगी।