रोजगार उत्सव कार्यक्रम आज
|
-
|
गुना | 19-जनवरी-2021
|
शासन की मंशानुरुप म.प्र. को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गुना की पहल पर कलेक्टर गुना के निर्देशन में बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर / स्वरोजगार उपलब्ध प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किये जा रहे है। उद्देश्य पूर्ति हेतु जिले में उद्योगों/कंपनियों/प्रशिक्षण संस्थानों के विगत दो माह में 4 रोजगार के अवसर (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया गया। जिसमें अभी तक लगभग 1286 से अधिक युवक- युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया । इसमें से लगभग 400 से अधिक चयनित युवक- युवतियों को आफर लेटर प्रदान किये गए है । उन्हीं चयनित युवाओं में से कुछ रोजगार प्राप्त युवाओं से 20 जनवरी 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री दूरदर्शन व सीधे प्रसारण (लाइव टेलिकास्ट) के माध्यम से संवाद करेंगे तथा उन्हें मार्गदर्शन देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व स्थानीय जनप्रतिनियों द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में आँफर लेकर प्रदान किये जायेंगे। उपस्थित युवक-युवतिओं को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण से जोड़ने के उद्देश्य से 20 जनवरी 2021 को रोजगार उत्सव कार्यक्रम / प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन नवोदय विद्यालय बजरंगढ़ रोड गुना मे प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। उक्त तिथि पर आवेदक अपने योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/वोटर कार्ड, फोटो सहित उपस्थित हो सकते है। उक्त अवसर पर उपस्थित निजी क्षेत्र की कंपनी/ स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं नियोजन करने वाली संस्थाओं द्वारा विभिन्न पदों हेतु मौके पर ही योग्यतानुसार चयन किया जाएगा। बेरोजगार युवक व युवतियों से जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि वे उपस्थित होकर लाभ उठायें।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|